India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम मेजबान टीम न्यूजीलैंड को T20 सीरीज में मात देनें के बाद बुधवार यानि पांच फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच से एक दिन पूर्व हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर शेयर की हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री आपस में कुछ विचार विमर्श करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केदार जाधव भी मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
बता दें कि आगामी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आठ फरवरी को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park), और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा.
#TeamIndia all set for the 1st ODI against New Zealand tomorrow 💪🏽💪🏽#NZvIND pic.twitter.com/33tqOlOxvr
— BCCI (@BCCI) February 4, 2020
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 5th T20 Match 2020: भारत की न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत, 5-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व क्रिकेट ग्राउंड (Basin Reserve Cricket Ground) में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Hagley Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा.