Ind vs Eng 3rd ODI 2021 Weather & Pitch Report: यहां पढ़ें तीसरे वनडे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम और विकेट का मिजाज
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: PTI and Facebook)

India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला रविवार को पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाए. फिलहाल इस मुकाबले में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर चल रही है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में जहां 66 रनों से हराया, वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए भारत को 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. बात करें तीसरे वनडे मैच में मौसम और विकेट के हाल के बारे में तो इस प्रकार है-

तीसरे वनडे मैच में मौसम का हाल:

मौसम विभाग के अनुसार आगामी रविवार को पुणे में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है. वहीं मैच के दौरान हवा की गति भी काफी धीमी रहेगी. ऐसे में पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को मैदान में काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले से पहले स्विमिंग पूल में नजर आए स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya, पत्नी स्टेनकोविक ने लिखा...

पिच का मिजाज:

तीसरे वनडे मुकाबले में भी रनों का अंबार लग सकता है. विकेट से बल्लेबाजों को खुब मदद मिलने वाली है. वहीं बाउंड्री छोटी होने की वजह से क्रिकेट फैंस को फिर छक्के चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है.

तीसरे वनडे मुकाबले में स्पिन गेंदबाज एक बार फिर बल्लेबाजों के सामने जुझते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में भी विकेट से स्पिनरों को कुछ खास मदद नहीं मिली थी.