नई दिल्ली, 27 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक कैप और ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में सूर्य की तस्वीर लगाई है.
वहीं हार्दिक पांड्या के इस तस्वीर पर उनकी पत्नीं नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी कमेंट किया है. स्टेनकोविक ने कमेंट में स्माइली, फायर और दिल का इमेज लगाया है. बात करें हार्दिक पांड्या के बारे में तो वह मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में व्यस्त हैं. इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला रविवार को पुणे (Pune) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- विश्व के इन 3 खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं सर्वाधिक रन
वहीं बात करें हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 11 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 18 पारियों में 31.3 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. पांड्या का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन है.
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 59 वनडे क्रिकेट मैच खेलते हुए 43 पारियों में 33.4 की एवरेज से 1203 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 48 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 32 पारियों में 19.8 की एवरेज से 474 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद केविन पीटरसन ने कसा तंज, युवराज सिंह ने दिया करारा जवाब
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन किया है. पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट के 19 पारियों में 17, वनडे क्रिकेट की 54 पारियों में 55 और T20I क्रिकेट की 44 पारियों में 41 सफलता प्राप्त की है.