India vs England, 1st Test Match 2025: लीड्स टेस्ट में खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, मुकाबले से पहले जानें अहम रिकॉर्ड और जरुरी आंकड़े
शुभमन गिल (बाएं) और बेन स्टोक्स (दाएं) (Photo credit: X @shubmangill and @englandcricket)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: IND Likely Playing XI For 1st Test vs ENG: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आएगा बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों के साथ उतर सकता हैं भारत

सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के पास अपनी पहली ही सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. हालांकि ये काम आसान नहीं है, इसके लिए पूरी टीम इंडिया को एकजुट होकर खेलना होगा. दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही हैं और मुकाबला कांटे का हो सकता है. चलिए पहले मुकाबले की जरूरी बातें जानते हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 35 मुकाबलों में जीत मिली हैं. बाकी ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है. टीम इंडिया अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 9 टेस्ट मैच ही जीत पाई है, यानी आंकड़ा दहाई को भी छू नहीं पाया है. 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

टेस्ट स्क्वाड में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं. युवा खिलाड़ियों के दमखम से ही टीम इंडिया इंग्लैंड में फतह हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा.

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पिछले 10 टेस्ट में 61.19 की औसत से 979 रन बनाए हैं. वहीं, हैरी ब्रूक के इतने ही टेस्ट में 961 रन हैं. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले 10 टेस्ट में 40.53 की औसत से 770 रन बनाए हैं. जबकि, ऋषभ पंत के नाम पिछले 10 टेस्ट में 677 रन हैं. गेंदबाजी में शोएब बशीर ने पिछले 10 मैच में 32 विकेट झटके हैं. ब्रायडन कार्स के नाम पिछले 5 मैच में 27 विकेट है. जसप्रीत बुमराह ने पिछले 9 मैच में 46 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स स्टेडियम में शुरू होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी. सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पूरी बदली हुई नजर आएगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब कई युवा चेहरों को मौका मिलेगा. कप्तान शुभमन गिल के सामने एक नई टीम को संभालने और विदेशी जमीन पर जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी. दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है, वहीं इंग्लैंड की टीम में सैम कुक और गस एटकिंसन के स्थान पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की वापसी हुई है.

संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.