England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: India vs England, 1st Test Match 2025: पहले टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जोरदार टक्कर, मैदान में मचा देंगे तांडव!
सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के पास अपनी पहली ही सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. हालांकि ये काम आसान नहीं है, इसके लिए पूरी टीम इंडिया को एकजुट होकर खेलना होगा.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 35 मुकाबलों में जीत मिली हैं. बाकी ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है. टीम इंडिया अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 9 टेस्ट मैच ही जीत पाई है, यानी आंकड़ा दहाई को भी छू नहीं पाया है.
टेस्ट स्क्वाड में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं. युवा खिलाड़ियों के दमखम से ही टीम इंडिया इंग्लैंड में फतह हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा. चलिए पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? उसपर एक नजर डालते हैं.
ये धुरंधर कर सकते हैं पारी की शुरूआत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं. केएल राहुल पहले भी इंग्लैंड की धरती पर खेल चुके हैं और उनके पास अपार अनुभव मौजूद है, जो टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है. दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने अभी तक खुद को हर दौरे पर साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया था. वहीं घर पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज जीती थी. उसमें यशस्वी जायसवाल ने दो दोहरे शतक जड़े थे.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं करुण नायर
तीसरे नंबर पर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर को मौका मिल सकता है. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. करुण नायर ने इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 2 अनऔपचारिक टेस्ट मुकाबलों में भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी, जिसमें करुण नायर ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे और एक दोहरा शतक भी लगाया था.
ऋषभ पंत संभालेंगे विकेटकीपिंग का जिम्मा
टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया है कि कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं नंबर-5 पर ऋषभ पंत को उतारा जा सकता और विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. नंबर-6 पर साई सुदर्शन या नीतिश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी जा सकती है. मिडिल आर्डर में रवींद्र जडेजा उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे. जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन/नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY