
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj Test Stats Against England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आकंड़ें
सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहले टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके बीच रोमांचक टक्कर हो सकती हैं.
जसप्रीत बुमराह बनाम जो रूट
इंग्लैंड में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर टिकी होगी. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के बीच अब तक 32 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जसप्रीत बुमराह का पड़ला भारी रहा हैं. जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 13 बार आउट किया है. जो रूट 25.61 की औसत से 333 रन ही बना पाए हैं. जो रूट ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 42 चौके लगाए हैं. हालांकि, जो रूट एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
ऋषभ पंत बनाम शोएब बशीर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर और ऋषभ पंत के बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. दोनों धुरंधर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होंगे. ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 51.25 की औसत से 54 पारियों में कुल 1,435 रन बना चुके हैं. इस बीच ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 88.25 की रही है. ऋषभ पंत 28 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ पवेलियन भी लौटे हैं.
रवींद्र जडेजा बनाम बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच हर बार कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अब तक 19 पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान बेन स्टोक्स महज 20.83 की औसत से 125 रन ही बना पाए हैं. रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को 19 पारियों में छह बार पवेलियन भेजा है. रवींद्र जडेजा के खिलाफ बेन स्टोक्स की स्ट्राइक रेट सिर्फ 53.19 की रही है.
केएल राहुल बनाम क्रिस वोक्स
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से इस सीरीज में भारतीय टीम को बहुत उम्मीदें होंगी. वहीं, इंग्लैंड की गेंदबाजी कहीं ना कहीं क्रिस वोक्स के इर्द-गिर्द घूमेगी. ऐसे में क्रिस वोक्स की स्विंग होती गेंद केएल राहुल के लिए थोड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. दोनों स्टार प्लेयर्स के बीच अब तक चार पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान केएल राहुल 34 की औसत से महज 34 रन बना पाए हैं. क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को एक बार पवेलियन की राह भी दिखाई है.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.