Mohammed Siraj Test Stats Against England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आकंड़ें
मोहम्मद सिराज (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025 Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत करने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

आगामी टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सबकी निगाहें होंगी. मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी कड़ी मेहनत और आक्रामक गेंदबाजी से खास पहचान बनाई है. खासकर इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन चर्चा में रहा है. ऐसे में चलिए इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. मोहम्मद सिराज ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 34.74 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है. अपने टेस्ट करियर में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट 39 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए हैं. इस मामले में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड की धरती पर कुछ ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

इंग्लैंड की सरजमीं पर मोहम्मद सिराज ने पहला मुकाबला साल 2021 में खेला था. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर अबतक कुल छह टेस्ट मैच टेस्ट मैच खेले हैं और 34 की औसत से 23 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद सिराज के नाम सबसे ज्यादा 33 विकेट है. साल 2025 में मोहम्मद सिराज ने एक टेस्ट मैच खेला है और 4 विकेट चटकाए हैं. पिछले साल मोहम्मद सिराज ने 13 मुकाबले खेले थे और इसकी 25 पारियों में 30.82 की औसत से 35 विकेट लिए थे.

विदेशी सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा हैं मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

विदेशी सरजमीं पर मोहम्मद सिराज के आंकड़े शानदार रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने 21 मुकाबले खेले हैं और इसकी 40 पारियों में 28.72 की औसत से 76 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज ने तीन बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है. भारतीय सरजमीं पर मोहम्मद सिराज ने 14 मैचों की 25 पारियों में 37 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/84 का रहा है. तटस्थ स्थान पर मोहम्मद सिराज के नाम 1 मैच में 5 विकेट है.

कुछ ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मोहम्मद सिराज ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 67 पारियों में 30.74 की औसत से 100 विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर में छह बार चार विकेट हॉल और तीन बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है. मोहम्मद सिराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 77 मुकाबलों में 264 विकेट है.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.