India vs Bangladesh U19 World Cup 2020: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पोश्चफेस्ट्रूम (Potchefstroom) के जेबी मार्क्स ओवल (JB Marks Oval) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 47.2 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए 178 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 88 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने इस दौरान 121 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया.
यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना ने 17 गेंद में दो, तिलक वर्मा ने 65 गेंद में तीन चौके की मदद से 38, कप्तान प्रियम गर्ग ने नौ गेंद में सात, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 38 गेंद में एक चौका की मदद से 22, सिद्धेश वीर ने एक गेंद में शून्य, अथर्व अंकोलेकर ने सात गेंद में तीन, रवि बिश्नोई ने छह गेंद में दो, कार्तिक त्यागी ने पांच गेंद में शून्य, सुशांत मिश्रा ने आठ गेंद में तीन और आकाश सिंह ने सात गेंद में नाबाद एक रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए अभिषेक दास ने नौ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. अभिषेक दास के अलावा टीम के लिए शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा रकीबुल हसन ने एक विकेट चटकाया.