IND vs BAN 1st Test Match 2019: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली, उपकप्तान रहाणे के साथ इन खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Getty images)

India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच गुरुवार यानि कल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में वापसी हुई है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है, जो इस प्रकार है-

1- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 82 टेस्ट मैच के 139 पारी में 7066 रन दर्ज हैं. आगामी मैच में कोहली के बल्ले से अगर 147 रन और निकलते हैं तो कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 पारी में 7212 रन बनाए हैं.

2- टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नाम फिलहाल 61 मैच के 103 पारियों में 3975 रन दर्ज हैं. ऐसे में अगर रहाणे के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ भी रन निकलते हैं तो वह टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और क्रिकेट से सन्यास ले चूके गौतम गंभीर को पछाड़ देंगे. बता दें कि मुरली विजय के नाम टेस्ट क्रिकेट में 3982 और गौतम गंभीर के नाम 4154 रन दर्ज है. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली इन धुरंधरों के साथ उतर सकते हैं मैदान में, देखें प्लेइंग इलेवन

3- टीम इंडिया के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम इंडिया के लिए अबतक विकेट के पीछे 97 शिकार किए हैं. ऐसे में अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन सफलता प्राप्त करने में और कामयाब होते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार हो जाएंगे. इस सफलता के साथ ही साहा टीम के पूर्व कप्तान धोनी (294), सैयद किरमानी (198) और नयन मोंगिया (107) के साथ देश के लिए 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

4- देश के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अबतक भारत में खेलते हुए 249 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन को एक और सफलता मिलती है तो उनके भारत में खेलते हुए 250 विकेट हो जाएंगे. बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा टीम के महान पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने भारत में खेलते हुए सर्वाधिक 350 विकेट चटकाए हैं. कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है. हरभजन ने 265 सफलता प्राप्त की है. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban Test Series 2019: छुट्टी के बाद पूरे रंग में दिखे कप्तान विराट कोहली, पिंक बॉल से जमकर की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

5- बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने सर्वाधिक 820 रन बनाए हैं. सचिन के बाद राहुल द्रविड़ ने 560, गौतम गंभीर ने 381, सौरव गांगुली ने 371, मुरली विजय ने 295 और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 256 रन बनाए हैं. ऐसे में कोहली के बल्ले से 126 रन और निकलते हैं तो वह मुरली विजय, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) और दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा.