भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां किसी शख्स ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हवाले रोहित शर्मा (Rohit Shrma) की फोटो डालते हुए लिखा, 'अगर रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो मैं आंख बंद करके ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सपोर्ट करूंगा- हरभजन सिंह.' इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है. वहीं हरभजन सिंह ने इस ट्वीट को फेक बताया है, और कड़ी आपत्ति जताई है.
इस स्टार गेंदबाज ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इस ट्वीट की फोटो को अपने ट्वीट में डालते हुए लिखा, 'फेक सोशल मीडिया! मुझे नहीं पता कौन और कैसे इस तरह के बयान मेरे हवाले से लिख रहा है. सब चीज छोड़कर भारत को सपोर्ट करो.' आपको बता दें कि हरभजन सिंह कई बार रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह देने की बात करते रहे हैं.
FAKE SOCIAL MEDIA!
I don't know who and how these people are attributing these stupid quotes to me! Stop everything, and let's cheer for India! pic.twitter.com/U0aV9oA1y5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 2, 2018
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में ब्रैंडन मैक्कलम के भाई नाथन मैक्कलम की मौत की खबर ने सोशल मडिया पर सनसनी मचा दी थी. किसी ने सोशल मीडिया पर ये खबर फैला दी थी कि ब्रैंडन मैक्कलम के भाई नाथन मैक्कलम अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस फर्जी खबर के बाद ब्रैंडन मैक्कलम भी खासा गुस्सा हो गए थे और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज रात किसी ने सोशल मीडिया पर ये खबर फैला दी कि मेरा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा. मैं टूटे हुए दिल के साथ फ्लाइट से न्यूजीलैंड रवाना हो रहा था. लेकिन ये खबर झूठी निकली. जिसने भी ये लिखा है, मैं तुम्हें कभी ना कभी, कहीं ना कहीं ढूंढ लूंगा.