India vs Australia T20 2108: पहले मैच में हारा भारत, मगर बनाये ये बड़े रिकार्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गया, लेकिन वो अब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाये हुए है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गया, लेकिन वो अब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाये हुए है. जी हां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए 16 मैचों में भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं ऑस्ट्रेलिया को 6 मैचों में जीत का जश्न मनाने का मौका मिला है. आइये कल के मैच में बनें कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16वां टी20 मैच खेला गया था. जिसमें इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार मिली. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 10-6 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ यह दूसरी लगातार जीत है. पिछले नौ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह दूसरी हार है.

यह भी पढ़ें- सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा- टेस्ट टीम में वापसी के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेला

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कल 76 रनों की पारी खेली. धवन का लगातार यह दूसरा अर्धशतक है. भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन 2018 में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. शिखर के नाम इस साल 16 मैचों में 648 रन है. धवन ने कल पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मान 576 का रिकॉर्ड तोड़ा.

भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम 15 टT20 अंतरराष्ट्रीय में 31 विकेट हो गये हैं. वहीं शुरुआती 15 मैचों में उनसे ज्यादा विकेट किसी ने नहीं लिए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच एक साल में अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में 500 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने अभी तक 503 रन बनाये हैं.

Share Now

\