India vs Australia 2nd Test 2020: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल और सिराज करेंगे डेब्यू, इन दोनों की छुट्टी
अजिंक्य रहाणे (Photo Credit-Getty Images)

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शनिवार 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू करने वाले है. मैच में टॉप-आर्डर खिलाड़ी शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. इस मैच में रहाणे टीम की कमान संभालेंगे.

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसी के बाद टीम में बदलाव की आवाज उठने लगी थी. इसी के चलते पृथ्वी शॉ और सहा की जगह गिल और पंत को मौका मिला है. ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत के नियमित कप्‍तान विराट कोहली पितृत्‍व अवकाश पर भारत लौट गए हैं, वहीं टीम के स्‍टार गेंदबाज मोहम्‍मद शमी भी फ्रेक्‍चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.वहीं इशांत शर्मा पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं.

यह भी पढ़े: इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, मेलबर्न टेस्ट में खल सकती है कमी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन,ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, कैमरून ग्रीन.