
India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, कप्तान विराट कोहली और धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की. जी हां इस मैच में लोकेश राहुल 47 रन, कप्तान विराट कोहली ने 72, और धोनी ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 14 रन, ऋषभ पंत ने 1 और दिनेश कार्तिक ने 8 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मैच में नाथन कल्टर नाइल, डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस और जेसन बेहेरनडोर्फ को एक-एक सफलता मिली. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाए रिचर्डसन और एडम जम्पा को इस मैच में कोई सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित
बता दें कि इस मैच में विराट सेना जीत दर्ज कर सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की सोचेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
ज्ञात हो कि भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच T20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन मैच में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो T20 मैचों में उसे जीत मिली है.