India vs Australia 1st test: जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने भरी हुंकार, कहा-  इस  जीत से बढ़ा हौसला, इन खिलाड़ियों को सराहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo: IANS)

India vs Australia 1st Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की यह जीत टीम की मनोबल को बढ़ाएगी, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढेगा. कप्तान कोहली ने बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने गेदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. कप्तान कोहली ने कहा यह भरतीय टीम की संयुक्त रूप से जीत है.

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली के लिए काल बन गया है यह गेंदबाज

भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. पुजारा ने इस मैच में पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन की बेहतरीन पारियां खेली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 41 रन पर गंवा दिये थे, और यह पहला अवसर है जबकि वह चोटी के चार विकेट 50 रन के अंदर गंवाने के बावजूद मैच जीतने में सफल रहा.