India Under-19 Top 4 Players: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में इन 4 खिलाडियों ने किया धमाल, जल्द ही सीनियर टीम में करेंगे एंट्री, यहां देखें दिलचस्प आकंडें
Sachin Dhas, Uday Saharan, Saumy Pandey, Musheer Khan (Photo: ICC/X)

India U-19 Top 4 Players: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने आखिरी स्टेज में चल में चल रहा है. पहले सेमीफाइनल में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालाँकि भारतीय टीम के लिए यह जीत इतनी भी आसान नहीं थी. 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय टीम ने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. यह भी पढ़ें: Aiden Markram Brilliant Flying Catch Video: SA20 लीग में एडेन मार्कराम ने हवे में उड़कर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज हैरान; देखें वीडियो

लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने 171 रनों की साझेदारी बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. इस दौरान भारतीय अंडर-19 टीम 9वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. यह अंडर-19 वर्ल्ड का 15वां संस्करण है. ऐसे में आइए जानते हैं उन चार भारतीय खिलाडियों के बारे में जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया है. और ये खिलाडी जल्द ही सीनियर भारतीय टीम एंट्री कर सकतें हैं.

उदय प्रताप सहारण

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उदय आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है. उदय ने अब तक कुल 6 मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं. इस दौरान उदय ने 3 पचासा और 1 शतक भी लगाया है. उदय सहारन भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. हाल ही में सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ उदय ने 124 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा उदय ने नेपाल के खिलाफ 100(107) शतकी पारी भी खेली थी. ऐसे में उदय जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में दिख सकतें हैं.

सचिन संजय धास 

सचिन धास ने अपने शानदार मैच फिनिशिंग प्रदर्शन से सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया. सचिन ने सबसे कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए रन बनाए. खासकरके के सेमीफाइनल मैच में जब भारत ने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 6 पर आकर सचिन ने 95 गेंदों में 96 रनों की ताबतोड़ पारी खेली. सचिन आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. सचिन ने 6 मैचों 73.50 की औसत से 294 रन बनाए हैं. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सचिन दास दूसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की तलाश कर रही भारतीय टीम के लिए सचिन धास भविष्य में एक अच्छा विकल्प हैं. जो तेज और स्पिन गेंदबाजी को खेलने में माहिर है.

मुशीर नौशाद खान

टीम इंडिया के टेस्ट टीम में जगह पाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अपने आल राउंड प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. मुशीर के भाई सरफराज साल 2014 और 2016 में दो बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. वैसे मुशीर सच‍िन तेंदुलकर को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. मुशीर खान भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. खासकरके मुशीर तब चर्चे में आए जब मुशीर ने सुपर 6 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 3 छक्के मौजूद थे.

मुशीर खान आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. मुशीर ने 6 मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं. इस दौरान मुशीर ने 1 अर्धशतक और 2 शतक लगाया है. मुशीर अंडर-19 विश्व कप में दो शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी है. शिखर धवन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. उन्होंने 2004 में तीन शतक लगाए थे. मुशीर घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम की ओर से खेलते हैं. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुशीर ने कई मौके भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी की है. अब तक मुशीर में 6 विकेट भी झटके हैं.

सौमी कुमार पांडे

अंडर-19 विश्व कप में भारत के युवा गेंदबाज सौमी पांडेय अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. सौमी पांडे एक धीमा बायां हाथ के स्पिन गेंदबाज है. जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं. वह इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. सौमी ने अब्ब तक 6 मैचों में 8.47 की औसत से 17 विक्की लिए हैं. मध्य प्रदेश के रीवा के इस गेंदबाज ने अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पांच मैचों में ही 16 विकेट ले लिए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन पर चार विकेट रहा है. बाएं हाथ के इस स्पिनर के रोल मॉडल टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है और उनकी गेंदबाजी भी हूबहू उनसे मिलती है.