
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st T20I 2025 Match Scorecard Update: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में खेला गया. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 132 रनों पर समेटा, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट, जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड:
1ST T20I. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/4jwTIC5zzs #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
🇮🇳 INDIA WIN 🇮🇳
England have been absolutely thrashed in Kolkata.
It was a brutal display with the bat from Abhishek Sharma and the hosts go 1-0 up in the five-match series.🚀#BBCCricket #INDvENG pic.twitter.com/kWLenTO4zU
— Test Match Special (@bbctms) January 22, 2025
इस बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 17 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी के दौरान जोस बटलर ने 44 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए. जोस बटलर के अलावा हैरी ब्रूक ने 17 रन बनाए.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से युवा स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 133 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 41 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा के अलावा संजू सैमसन ने 26 रन बटोरे.
वहीं, इंग्लैंड की टीम को जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. जोफ्रा आर्चर के अलावा आदिल राशिद ने एक विकेट लिए. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानी 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा.