IND vs ZIM T20 Series 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ये भारतीय गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर; देखें आंकड़े
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India Tour Of Zimbabwe: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का दौरा करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 टी20 इंटरनेशनल (T20 International Series) मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) करते हुए नजर आएंगे.

सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 6 जुलाई को होना है. टीम इंडिया हरारे पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. सीरीज से भारतीय टीम से प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन से भारतीय गेंदबाज इस सीरीज में कमाल कर सकते हैं. Team India Victory Parade: मुंबई में BCCI की जश्न को लेकर खास तैयारी, टीम इंडिया की विजय यात्रा में इस्तेमाल होने वाली बस पहुंची मरीन ड्राइव- VIDEO

इन भारतीय गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें

हर्षित राणा: 22 साल के हर्षित राणा का टीम में चयन आखिरी समय पर किया गया हैं. हर्षित राणा शानदार फॉर्म में है और जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर्षित राणा ने 13 मैच की 11 पारियों में 20.15 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे. इस दौरान हर्षित राणा की इकॉनमी रेट 9.08 की रही थी. हर्षित राणा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा था. टी20 क्रिकेट में हर्षित राणा स्लोअर गेंद भी डाल सकते हैं और गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं.

खलील अहमद: टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज खलील अहमद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आईपीएल 2024 में खलील अहमद का प्रदर्शन अच्छा रहा था. जिसकी वजह से खलील अहमद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के रिजर्व खिलाड़ियों मे रखा गया था. आईपीएल 2024 में खलील अहमद 14 मैच में 28.17 की औसत और 9.58 की इकॉनमी से 17 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले खलील अहमद ने 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13 विकेट भी लिए हैं.

रवि बिश्नोई: 23 साल के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई पर सबकी निगाहें होंगी. टीम इंडिया के लिए साल 2022 में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई के पास अच्छा-खासा अनुभव है. रवि बिश्नोई ने 24 मुकाबलों में 19.52 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान रवि बिश्नोई की इकॉनमी रेट 7.50 की रही है. रवि बिश्नोई ने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है. आईपीएल 2024 में रवि बिश्नोई ने 14 मैच में 10 विकेट लिए थे.

आवेश खान: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थीं. आवेश खान डेथ ओवरों में गेंदबाजी की थीं और काफी किफायती साबित हो रहा था. कप्तान के लिए आवेश खान एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में आवेश खान ने 16 मैच में 27.68 की औसत और 9.59 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए थे. इस दौरान आवेश खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 का रहा था. आवेश खान के पास टीम इंडिया के लिए खेलने का भी अनुभव है.