मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान दो पूर्व स्टार भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर एक बड़े हादसे के चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. जी हां पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे इस स्टेडियम में मंगलवार की शाम कमेंट्री बाक्स के दरवाजे का शीशा मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले अचानक टूट गया और क्रिकेट से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए.
संजय मांजेरेकर ने बाद में 'भाषा' को बताया कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. मांजरेकर ने कहा, 'कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया लेकिन किसी को चोट नहीं आयी. सभी सुरक्षित है.' मीडिया सेंटर में भी असुविधाओं के कारण पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने बीसीसीआई, प्रशासकों की समिति और बंगाल क्रिकेट संघ की आलोचना की
इससे पहले पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था. और उसके बाद विपक्षी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 124 रनों पर समेत दिया था.