IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ये बल्लेबाज मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी निगाहें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) एक नई शुरुआत करना चाहेगी, क्योंकि इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह इन युवा गेंदबाजों को मिल सकता हैं मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराशा किया हैं. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. रोहित के आने से टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड शानदार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. वनडे में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया था.वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर ऋषभ पंत का बल्ला चला तो कोहराम मचा देंगे.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इसी साल टीम में डेब्यू किया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को सिर्फ एक ही वनडे खेलने का मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में कोहराम मचाया हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

\