IND Vs WI ODI Series 2023: महज 2 रन बनाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली बना देंगे ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली से जुड़ेगा कनेक्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया था. अब टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की निगाहें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर मौजूद है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ (Test Series) खेली जा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. अब दोनों के बीच आज यानी 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नज़रें टिकी होंगी. वनडे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित शजबरजस्त फॉर्म में नजर आते हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. IND Vs WI ODI Series 2023: 21 साल बाद टीम इंडिया करेगी बड़ा करिश्मा, वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होगा ये अनोखा करिश्मा

पिछले एक दशक से ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर की रीढ़ हैं. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी के तौर पर दो रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में ये खिलाड़ी एक नया कीर्तिमान बना देंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे ये कमाल

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 रन और बना लेती है, तो वह वनडे क्रिकेट में 5000 रनों की साझेदारी पूरी कर लेंगे. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अभी तक 5000 से ज्यादा रनों की साझेदारी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की है. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भारत के लिए 8227 रनों की साझेदारी की है.

टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारी करने वाली जोड़ी

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर- 8227 रन

शिखर धवन और रोहित शर्मा- 5206 रन

रोहित शर्मा और विराट कोहली- 4998 रन

टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया था. अब टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की निगाहें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज अहम है.

ऐसा है वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे- 27 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

दूसरा वनडे- 29 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

तीसरा वनडे- 01 अगस्त (ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद)

Share Now

\