IND Vs WI ODI Series 2023: 21 साल बाद टीम इंडिया करेगी बड़ा करिश्मा, वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होगा ये अनोखा करिश्मा
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेले जाएंगे. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) हैं. वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो चुकी है. वहीं, वनडे वर्ल्ड की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे ममुकाबला आज यानी 27 जुलाई को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबले खेले हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अंतिम मुकाबला 21 साल पहले खेला था, तब टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब 21 साल बाद किंग्सटन ओवल के मैदान पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा. Virat Kohli Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े

टीम इंडिया अभी तक नहीं बना पाया 200 रन

बता दें कि टीम इंडिया ने अभी तक इस किंग्सटन के मैदान पर 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. साल 1989 में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 198 रन बनाए थे, जबकि साल 1997 में टीम इंडिया 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद साल 2022 में टीम इंडिया ने 187 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस बार टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. इन बल्लेबाजों के सहारे टीम इंडिया किंग्सटन के मैदान पर 200 रनों के आंकड़े को छू सकती है.

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 70 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, वेस्टइंडीज ने 63 मुकाबलों में बाजी मारी है. 4 मुकाबलों का कोई भी रिजल्ट नहीं निकला है और 2 मुकाबले टाई हुए हैं. आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता हैं कि टीम इंडिया का पड़ला भारी हैं.