मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलों बढ़ती जा रही है. टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना (Corona) संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज (ODI Series) में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब उन्हें खुद को एकबार फिर से मैदान पर अपनी बादशाहत को दिखाना होगा. IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे कल, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन नहीं खेल रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं. बतौर नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह उनके करियर की पहली वनडे सीरीज होने जा रही है. जिसमें वह बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी किस तरह से अपने काम को अंजाम देने में सफल होती है.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में अबतक 133 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने वनडे में वेस्टइंडीज को अबतक 64 मुकाबलों में हराया है, वहीं वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 63 वनडे में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 2 मैच ड्रा रहे हैं. चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
मैच 133
टीम इंडिया 64
वेस्टइंडीज 63
ड्रा 02
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.