Ind vs SL U19 Asia Cup Final, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की अंडर-19 टीमों के बीच शुक्रवार को अंडर 19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल में टीम इंडिया के बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. वहीं, श्रीलंका ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल (Pakistan) में हराकर फाइनल में पहुंचा. दोनों टीमें इस वक्‍त काफी मजबूत नजर आ रही हैं. भारत ने ग्रुप-ए के अपने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की थी. U19 Asia Cup 2021: अंडर19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराकर फाइनल में बनाई अपनी जगह

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां यश धुल के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दुनिथ वेलालेज कर रहे हैं. फाइनल मुकाबला भारत में प्रसारित नहीं होगा. मैच का लाइव स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन टेलीकास्ट विवरण यहां देख सकते हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 103 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए. शेक रशीद ने नाबाद 90 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान यश धुल ने 26 रन बनाए. इनके अलावा राज बावा ने 23, जबकि विकी ने 28 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से रकीबुल हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 38.2 ओवर में महज 140 रन पर सिमट गई. आरिफुल इस्लाम ने 42 रन बनाए, जबकि महफिजुल इस्लाम ने 26 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा और विकी ने 2-2 विकेट झटके.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (सी), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, रवि कुमार, गर्व सांगवान, आराध्या यादव (डब्ल्यूके), विक्की ओस्तवाल.

श्रीलंका अंडर-19: चामिंडु विक्रमासिंघे, शेवोन डेनियल, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), सदिशा राजपक्षे, पवन पथिराजा, रानूडा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, दुनिथ वेलालेज (कप्तान), यासिरू रोड्रिगो, मथीशा पथिराना, ट्रेवीन मैथ्यू.