मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के सीरीज के बाद टीम इंडिया को मार्च में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेलनी है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स को बता दिया है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को शामिल नहीं किया जाएगा. साहा की उम्र 37 साल की हो चुकी है. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने रणजी ट्रॉफी में भी भाग नहीं लेने का फैसला किया है. IND vs WI 2nd ODI: टीम इंडिया का छठां विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर आउट
फिलहाल टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के अहम सदस्य हैं. ऋद्धिमान साहा श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल सकता है. भरत बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. भरत के आने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी.
आईपीएल 2021 में आरसीबी के विस्फोटक केएस भरत ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की थी. भरत ने अकेले अपने दम पर आरसीबी को प्लेऑफ का सफर तय कराया है. आईपीएल 2021 में भरत ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था. केएस भरत बल्लेबाजी भी बिल्कुल पंत जैसी ही करते हैं. केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए थे.
ऋद्धिमान साहा इस समय बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साहा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. साहा ने टीम इंडिया के लिए 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए साहा ने 40 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाए है. साहा ने विकेट के पीछे 104 शिकार किए है, जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है.
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.