IND vs SL T20 Series 2020: क्या पहला T20 मैच होगा रद्द?
भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी (Photo Credits: Getty Images)

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी. सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एसीए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने हालांकि कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

दत्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, "हां, पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा पुलिस को सौंप दी है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे."

यह भी पढ़ें- IND vs SL, CWC 2019: रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

एक हैरानी वाली बात यह है कि दत्ता के मुताबिक भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी. दत्ता ने कहा, "श्रीलंका की टीम आज चार बजे आ रही है और भारतीय टीम कल सुबह आएगी."

लेकिन भारतीय टीम के सदस्य ने कहा, "हम आज रात गुवाहाटी पहुंच रहे हैं." नए साल में यह भारत की पहली सीरीज है, जिसके साथ वो इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां करनी चाहेगी.