IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हारने के बाद टीम इंडिया ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 161 मैचों में 93 मैच जीत कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 मैचों में 92 मैच जीते थे. इस लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 मैचों में 92 मैच जीते हैं.
मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. मुकाबला बेहद ही रोमांचक था. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्ज़ा कर लिया और एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़ दिया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया. अब भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई हैं. IND vs SL 2021: आज टीम इंडिया ने जीता मुकाबला तो श्रीलंका से ज़्यादा पाक को होगा सदमा, ये बड़ा रिकॉर्ड शिखर सेना के होगा नाम
बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 161 मैचों में 93 मैच जीत कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 मैचों में 92 मैच जीते थे. इस लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 मैचों में 92 मैच जीते हैं.
इतना ही नहीं भारत पिछले 9 साल से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. भारत आखिरी बार 2012 में श्रींलका के खिलाफ मुकाबला हारा था. उसके बाद 9 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की है.
दूसरे वनडे में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौका की मदद से 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. दीपक चाहर ने शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर इसे अपने नाम कर लिया है.