मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया दूसरी बार वनडे मैच खेलने उतरेगी. वहीं श्रीलंका यहां पर पहली बार वनडे मैच खेलेगा. टीम इंडिया गुवाहाटी (Guwahati) और कोलकाता (Kolkata) में खेले गए वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर ली है.
हेड टू हेड
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के इस प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 163 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 95 मैचों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, श्रीलंका को महज 57 मैचों में जीत हासिल हुई हैं. U19 Women’s T20 WC 2023 IND W vs SA W Live Update: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा, श्वेता सहरावत और शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी
पिच रिपोर्ट
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के फिरकी गेंदबाजों को यहां काफी फायदा होगा. वहीं मैच के शुरूआत में पिच का थोड़ा लाभ तेज गेंदबाजों को भी होगा. वहीं इस मैदान पर होने वाले मुकाबले में ड्यू भी बड़ी भूमिका निभाएगी. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अधिक लाभ मिल सकता है. ऐसे में टॉस इस मैदान पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धनंजया डी सिल्वा को 150 चौकों तक पहुंचने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धनंजया डी सिल्वा को 100 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अविष्का फर्नांडो को 1000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 11 रनों की आवश्यकता है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान किशन को 50 चौके लगाने के लिए एक चौके की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पंड्या 1500 रन पूरे करने से 64 रन दूर हैं.
हार्दिक पांड्या सभी प्रारूपों में 150 विकेट लेने से पांच विकेट दूर हैं.
अंतरराष्ट्रीय मैचों में ईशान किशन 50 छक्के पूरे करने पांच छक्कों की आवश्यकता है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल को 150 चौके पूरे करने के लिए नौ चौकों की जरूरत हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल को 50 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल को 100 चौके पूरे करने के लिए दस चौकों की जरूरत है.
दासुन शनाका (188) को सभी प्रारूपों में 200 चौके पूरे करने के लिए 12 चौकों की जरूरत है.
धनंजय डी सिल्वा (4867) को सभी प्रारूपों में 5000 रन पूरे करने के लिए 133 रनों की आवश्यकता है.