IND vs SL 2nd ODI: आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है इस मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

इसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

Close
Search

IND vs SL 2nd ODI: आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है इस मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

इसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs SL 2nd ODI: आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है इस मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्‍कोर पर रोक दिया था. Rohit Sharma New Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान किया ये बड़ा कारनामा

इसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ काफी धीमी बल्‍लेबाजी की. केएल राहुल ने 43 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए. अपनी इस पारी में केएल ने महज दो चौके ही लगाए और उस समय आउट होकर पवेलियन लौटे जब मैच टीम इंडिया की पकड़ में था. इस सीरीज के बचे दोनों मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े श्रीलंका की सरजमीं पर काफी कमाल के हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज हो गया हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी हैं. 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. ऐसे में चलिए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन

श्रीलंका ने इस मैदान पर अपने 128 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 78 जीते हैं. श्रीलंका के 9 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस मैदान पर श्रीलंका की टीम को 41 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने यहां 51 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 26 मैच में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है. 5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है. इस मैदान पर विराट कोहली ने 12 मैच की 11 पारियों में 4 बार नाबाद रहते गुए 107.33 की औसत से 668 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है. एक्टिव गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 17.35 की औसत से 15 विकेट झटके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट 4.32 की रही है. कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है.

श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

श्रीलंका के सक्रिय खिलाड़ियों में चरिथ असलंका का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है. इस मैदान पर चरिथ असलंका ने 17 मैच की 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते गुए 89.66 की औसत से 656 रन बनाए हैं. इस दौरान चरिथ असलंकाके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. इस मैदान पर चरिथ असलंकाका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है. श्रीलंका के सक्रिय गेंदबाजों में कोई भी गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इस मैदान पर 57 वनडे में 75 विकेट झटके हैं.

प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे क्रिकेट के आंकड़े

प्रेमदासा स्टेडियम में 151 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 80 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 59 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है. प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर कुमार संगाकारा (169) के नाम है. इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वानिंदु हसरंगा 7/19 के नाम दर्ज है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (375) टीम इंडिया के नाम है. जबकि प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर (50) श्रीलंका ने बनाया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot