IND vs SL 1st T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, 24 फरवरी को होगा मुकाबला
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
इस पिच पर टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेली है. वो मुकाबला चार साल पहले 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जब टीम इंडिया ने 71 रन से जीत दर्ज की थी. गुरुवार को श्रीलंका के लिए इस मैदान पर पहला मैच होगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज ईशान किशन पर अहम जिम्मेदारी होगी. वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो रही हैं.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.