मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही भारत का एक बार फिर से अफ्रीकी जमीन पर सीरीज जीतने का सपना टूट गया. भारतीय टीम के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 63.3 ओवरों में तीन विकेट के खोकर 212 रन बना दिए. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आर अश्विन (R Ashwin) के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. IND vs SA 3rd Test: सीरीज हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर दी ये खास प्रतिक्रिया, यहां पढ़ें पूरी खबर
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आर अश्विन का चौथी पारी में विकेट ना चटकाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है. अश्विन से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. रविंद्र जडेजा की गैरमौजुदगी में अश्विन को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल होना था. उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी थी और इसी वजह से उनसे रनों की भी उम्मीद थी. उन्होंने 46 रनों की सिर्फ एक बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने रन नहीं बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आर अश्विन ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 64.1 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट चटकाए. इनमें से दो विकेट तो उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दौरान लिए थे. इसके बाद दो मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. आर अश्विन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. तीन मैचों की छह पारियों में उनके बल्ले से महज 89 रन ही निकले, जिसमें से 46 रन उनके दूसरे टेस्ट में बनाए थे और बाकी पारियों में उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. लंच के बाद दूसरे सत्र में साउथ अफ्रीका को 41 रन जीत के लिए चाहिए थे, जिसके बाद 171/3 से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल जारी रखा. डूसन और बावुमा ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया. दोनों ने तेज गति से रन बटोरते हुए महज 40 मिनटों में ही 41 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.