IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने गंवाए 10 आईसीसी ट्रॉफी, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं है. यहां तक कि टीम इंडिया पिछले 10 साल में 5 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, फिर भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है.
T20 World Cup 2024 Final: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में कल यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया.
इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. ICC T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बारिश का साया, मैच धुलने पर कौनसी टीम उठाएगी ट्रॉफी; यहां जानें सभी जानकारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं है. यहां तक कि टीम इंडिया पिछले 10 साल में 5 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, फिर भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है. इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के साथ-साथ टीम इंडिया भी चोकर्स है.
2013 जीता था आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की आखिरी जीत 2013 में आई, जब उसने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था. इससे 2 साल पहले ही टीम इंडिया ने साल 2011 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमाया था. इस दोहरी सफलता से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गज़ब का उत्साह था, लेकिन अब उन बातों को 10 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है और टीम इंडिया अब भी एक आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार में है.
इतनी बार टी20 वर्ल्ड कप में हार
पिछले 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पेश की है. साल 2014 के फाइनल में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार मिली. उसके बाद टीम इंडिया को साल 2016, 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में निराशा ही हाथ लगी है. साल 2016 और 2022 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
इतनी बार वनडे वर्ल्ड कप में हार
साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के सामने 2015 वनडे वर्ल्ड कप की बड़ी चुनौती थी. ग्रुप स्टेज में टॉप करके टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. मगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. उसके बाद साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंच कर बाहर हो गई थी. 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था.
2 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार
बता दें कि अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 ही फाइनल मुकाबले खेले गए हैं. पहला फाइनल साल 2021 में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार की वजह से टीम इंडिया इतिहास रचने से चूक गया था. उसके 2 साल बाद साल 2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया ने जगह बनाई और इस बार टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हरा दिया था.
साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
इस बीच 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए शानदार और यादगार रहा. ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टीम इंडिया ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी. जब फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई तो टीम इंडिया को 180 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले 10 साल में टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन
साल 2014- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार
साल 2015- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार
साल 2016- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार
साल 2017- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार
साल 2019- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार
साल 2021- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार
साल 2021- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में बाहर
साल 2022- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार
साल 2023- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार
साल 2023- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार