मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हार के साथ की है. अब टीम इंडिया 12 जून को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती हैं. केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
दूसरा टी20 मुकाबला कल शाम को सात बजे से कटक में खेला जाएगा. इस मैच को हर हाल में जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव होने की गुंजाइश बेहद कम है. बदलाव गेंदबाजी विभाग में देखने को मिल सकते हैं. इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
आईपीएल 2022 में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथा स्थान हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट लिया था. ऐसे शानदार खेल के बाद कटक में ये तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेलते दिख सकता है.
दूसरे मुकाबले में हर्षल पटेल को आराम दिया जा सकता है. बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन खर्च कर एक विकेट लिया था. ऐसा ही हाल अनुभवी भुवनेश्वर कुमार का भी रहा था. उन्होंने भी 43 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, उमरान मलिक.