IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पाकिस्तान मुकाबले में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें टॉप 3 की लिस्ट

टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान के नाम है. इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए हैं. साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इरफान पठान ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: Twitter)

IND vs PAK: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बहरहाल, अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज रात आठ बजे आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान आठवीं बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो न्यूयॉर्क में फैंस के बीच रोमांच अपने चरम पर होगा. अब तक खेले गए सात मुकाबलों टीम इंडिया ने छह मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान ने एक जीता है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 2007 में खेला गया था को बॉल आउट तक गया और वहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थीं. IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया हैं ऐसा कारनामा, ऐतिहासिक रिकॉर्ड रचने से महज 12 रन दूर विराट कोहली; 'रन मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर

उसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हुई और वो उस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था जिसे टीम इंडिया ने 5 रनों से मैच जीत लिया था. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-ए का मुकाबला होगा. अब तक दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में 1-1 मुकाबले खेल चुकी हैं. पाकिस्तान की टीम का मुकाबला अमेरिका के खिलाफ था, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीता था.

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा क्षण तब आया जब उन्होंने टीम इंडिया को दस विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की. इसके बाद अगले ही साल दोनों टीमों में मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में एक और मुकबला खेला गया, जहां विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को मैच जीतने में मदद की.

आज के मुकाबले को लेकर लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां भारी मात्रा में टीम इंडिया के सपोर्टर्स मौजूद होंगे. ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले टॉप 3 गेंदबाज

नाम टीम विकेट
इरफान पठान भारत 6
मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान 4
हार्दिक पांड्या भारत 4

टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान के नाम है. इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए हैं. साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इरफान पठान ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\