IND vs PAK, CWC 2019: पिज्जा-बर्गर खाने की वजह से हारी टीम, रोते हुए निराश पाकिस्तानी फैन का छलका दर्द
निराश पाकिस्तानी फैन

रोहित शर्मा के शानदार शतक और कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल का काम किया और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में एक बार फिर पस्त कर दिया. रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 89 रन की करारी हार दी. यह मैच शुरुवात से ही एक-तरफा लग रहा था. टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया मगर उनके फील्डर और बॉलरों ने उनके निराश किया.

पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी और ढ़ीली फील्डिंग का पूरा फायदा टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उठाया और 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.

यहां देखें रविवार को हुए मैच की वीडियो हाइलाइट्स

बहरहाल, पाकिस्तान के इस प्रदर्शन से उनके फैंस काफी मायूस हुए. एक फैन तो मैच ख़त्म होने के बाद रोने लगा और उसने इलजाम लगाया कि टीम मैच से एक रात पहले पिज्जा और बर्गर खा रही थी जिसकी वजह से हार हुई.

बता दें कि मैच ख़त्म होने बाद एक ओर जहां विराट के वीरों की तारीफ हो रही हैं, तो वहीं पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है.