मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो बारिश ने मैच में खलल डाला था और मुकाबला रद्द हो गया था. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. Asia Cup 2023, SL vs BAN Super 4 Live Toss Updates: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला. टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन इस मैच में कुछ खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का प्रदर्शन भारत के लिए अहम साबित हो सकता है. सुपर-4 में टीम इंडिया का जहां यह पहला मैच है, वहीं पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थीं. इस मुकाबले में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
विराट कोहली: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. पकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खामोश था, लेकिन यह स्टार बल्लेबाज कभी भी अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकता है. विराट कोहली बड़े मैच के माहिर खिलाड़ी हैं. ऐसे में सुपर-4 में वह अकेले पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला सकते हैं. इससे पहले भी विराट कोहली कई बार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिल चुके हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए थे. इस बार रोहित शर्मा अच्छी बार टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
ईशान किशन: लीग स्टेज में जब टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थीं तब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. वहीं हारिस रऊफ ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके बाद ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुकाबले में वापस लाया. ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. एक बार फिर ईशान किशन पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने एशिया कप ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की हैं. हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या की इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल था. इस बार भी हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से कमाल दिखा सकते हैं.