IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम
IND vs PAK (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. आज से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हुई हैं. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. ऐसे में पहले खबरें आईं कि सुपर-4 के मुकाबलों के स्थान बदले जाएंगे और इन मुकाबलों को कोलंबो (Colombo) की जगह हम्बनटोटा (Hambantota) में कराया जाएगा. अब खबर आई हैं कि सुपर-4 के मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो (R Premadasa Stadium Colombo) में ही आयोजित कराए जाएंगे.

ऐसे में आगामी 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला यहीं खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. मंगलवार को एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 2 रन से हारकर एशिया कप से बाहर कर दिया. जबकि गुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. Asia Cup 2023: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना रन बनाते ही तोड़ देंगे टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का अनोखा रिकॉर्ड

सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. बारिश की वजह से इस वेन्यू को बदलने की चर्चा चली थी, लेकिन कहा जा रहा है कि मुकाबला इसी जगह खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद वह 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला करेगी. ये सभी मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली: एशिया कप में विराट कोहली का अब तक प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी एशिया कप में के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

रोहित शर्मा: साल 2018 में टीम इंडिया ने आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप पर कब्ज़ा किया था. इस बार भी रोहित शर्मा की निगाहें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर कुछ ऐसा ही करने पर होंगी. रोहित शर्मा अब तक एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शुभमन गिल महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. साल 2023 में शुभमन गिल ने 12 मैचों में 68.18 के औसत से 750 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 3 शतकीय पारियां भी खेली हैं. ऐसे में एशिया कप में शुभमन गिल का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम होगा.

कुलदीप यादव: एशिया कप के लिए कुलदीप यादव को टीम इंडिया में बतौर प्रमुख स्पिनर शामिल किया गया है. वापसी के बाद से कुलदीप यादव का गेंद से अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस साल कुलदीप यादव ने 11 मैचों में 22 विकेट 17.18 के औसत से चटकाए हैं.

जसप्रीत बुमराह: करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में असली फिटनेस टेस्ट होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका हैं. यह टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात भी है. जसप्रीत बुमराह एक मैच विनर गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

बता दें कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में अबतक कुल 155 वनडे खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 61 मैच जीते हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का 191 रन है.