IND vs NZ Test Series 2021: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज होने पर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
मयंक अग्रवाल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद मयंक अग्रवाल का नाम वानखेड़े स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज किया गया और इसको लेकर मयंक अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. IND vz NZ 2nd Test: भारत ने दिया न्यूजीलैंड को 540 रन का लक्ष्य और पहला झटका

मयंक अग्रवाल ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज किए जाने से काफी उत्साहित हैं. मयंक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा कि ये केवल बोर्ड पर एक नाम नहीं है, बल्कि मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. मेरी कड़ी मेहनत ने रंग लाई हैं. टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए मैच जिताना हर किसी का सपना होता है और मेरे लिए ये सबकुछ है. इतने बड़े धुरंधरों के साथ मेरा नाम लिखा जाना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दमदार वापसी करते हुए पहली पारी में शानदार 150 और दूसरी पारी में 62 रन जड़े. मयंक अग्रवाल को उनकी जबरजस्त पारी के लिए दूसरे टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. टीम इंडिया ने वानखेड़े में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 372 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.

सोमवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े स्‍टेडियम के सम्‍मानित बोर्ड के सामने खड़े होकर फोटो खिंचाए. सम्‍मानित बोर्ड पर उनका नाम लिखा हुआ था.

दूसरे टेस्ट मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि एक बार फिर रन बनाकर अच्छा लगा. यह मेरे लिए बेहद खास है. मुंबई टेस्ट में मैंने कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मुझसे टेस्ट सीरीज के बीच में तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोचने की सलाह दी थी.