मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैच के सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. वसीम जाफर ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल करने का सुझाव दिया हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में ईशांत शर्मा ने 22 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी एक भी विकेट नहीं ले सके थे. Ind vs NZ 2nd Test 2021: दूसरे टेस्ट से पहले इस सवाल को लेकर कोहली-द्रविड़ की नींद हो सकती है हराम, मुंबई में लेना पड़ सकता है मुश्किल फैसला
वसीम जाफर ने कहा कि अगर मुंबई की पिच पर थोड़ी हलचल होती है, तो आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं और दो स्पिनर को भी टीम में मौका मिल सकता हैं. मोहम्मद सिराज को ईशांत की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए. तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और तीन स्पिनर का संयोजन हो सकता है जिसके साथ, भारत दूसरे टेस्ट में जा सकता है.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन किया, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया. जाफर ने कहा कि एक बार दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद आप यह तय कर सकते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी कहां खड़े हैं, लेकिन निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में लेना चाहिए. जाफर ने कहा कि मयंक अग्रवाल को आप आराम दे सकते हैं. मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.