मुंबई: दुबई (Dubai) में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New जीलैंड) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर12 चरण का मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रचा हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) और केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार बल्लेबाजी की. इससे पहले टीम इंडिया के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत शुरुआती झटकों के से उबर नहीं पाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर महज 110 रन ही बना सकी. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: दुबई में भारतीय शेर हुए धराशाई, न्यूजीलैंड को दिया 111 रनों का लक्ष्य
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिये शुरुआत किसी भी तरह से अनुकूल नहीं रही. कोहली ने टॉस गंवाया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन (3) और केएल राहुल (18) के विकेट गंवा दिये. न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 33 गेंदे शेष रहते जीत गए.
इन वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा-
टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह सलामी बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल ने अपना विकेट बहुत ही जल्दी दे बैठे. इन दोनों के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बल्लेबाजों का फ्लॉप होना हार की सबसे बड़ी वजह हैं.
गेंदबाजों ने एक बार फिर किया निराश. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड ने आराम से खेलकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया हैं. अपना दूसरा मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. फील्डिंग में भी भारत ने काफी निराश किया हैं.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए डेरिल मिशेल और केन विलियमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. डेरिल मिशेल ने विस्फोटक पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों दोनों को आउट करने में नाकाम रहे. बुमराह को छोड़कर किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की.
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल (49) और केन विलियमसन (31) रनों की पारी खेली. यह न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हैं.
टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं. टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेलेगी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.