मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपना दूसरा मैच आज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है. टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से बाहर होने का संकट भी आ सकता है. ऐसे में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया अपने अगले मैच में बड़े बदलाव कर सकती हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया जा सकता है. वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. कप्तान विराट कोहली के ये फैसले गलत साबित हुए.
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 8-8 मुकाबले जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को दो बार इस टूर्नामेंट में शिकस्त दी है.
मैच 18 मैच
भारत जीता 8 मैच
न्यूजीलैंड 10 मैच
टीम इंडिया को आज का मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेलेगी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.