IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: पीएम मोदी का ट्वीट-हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर बहुत गर्व है, हार-जीत जीवन का हिस्सा
पीएम मोदी और टीम इंडिया (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड (NZ) ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत (India) को 18 रनों से मात देकर आईसीसी विश्वकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया. टीम इंडिया के मैच हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- जीत-हार जीवन का हिस्सा हैं, हम भारतीय टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे लिखा कि, मैच का परिणाम निराशाजनक रहा लेकिन टीम इंडिया (IND) का न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ मैच के अंत तक खेलना शानदार रहा. यह भी पढ़े-IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत को मिली हार लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता सबका दिल

वही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि हालांकि आज करोड़ों भारतवासियों का दिल टूट गया, लेकिन टीम इंडिया प्रदर्शन शानदार रहा. इसके लिए वह प्यार और सम्मान के हकदार हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि न्यूजीलैंड (NZ) को इस शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं, इस जीत को उन्होंने कमाया है, जिसके बदौलत अब वह वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहुंचे हैं.

ज्ञात हो कि मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए.

बतना चाहते है कि न्यूजीलैंड (NZ) के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया. टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए.