IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 12th Match Stats And Preview: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 12th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला आज यानी 2 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह तीसरा मैच होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब आखिरी ग्रुप मैच खेलेंगी. India vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 12th Match Pitch Report And Weather Update: दुबई में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगी कोहराम या न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी तोड़ेगी कमर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक अजेय रही हैं और अपने-अपने ग्रुप मैच जीत चुकी हैं. टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि न्यूज़ीलैंड ने भी इन्हीं टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है. टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे घातक बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव से टीम को काफी उम्मीदें  हैं. दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड के पास टॉम लैथम, रचिन रविंद्र और विल यंग जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने अच्छी गेंदबाजी की है.

दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. दूसरे मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी. न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक बार आमना-सामना हुआ है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (ODI Head To Head)

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था. दोनों के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पड़ला भारी रहा हैं. टीम इंडिया को 60 मुकाबलों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मैच अपने नाम किए हैं. 1 मैच टाई रहा है और 7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना सामना होगा.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

आज टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 106 रनों की दरकार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3,000 रन पूरे करने के लिए 85 रनों की आवश्यकता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को 3,000 रन पूरे करने के लिए 56 रन की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 1,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 18 रन चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 500 वनडे रन पूरे करने के लिए 16 रनों की दरकार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 1,000 रन पूरे करने के लिए 89 रनों की आवश्कयता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भारत के खिलाफ 2,500 रन पूरे करने के लिए 63 रनों की जरूरत है.