IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल यानी 27 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने के बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 में न्यूजीलैंड का मुकबला करने के लिए तैयार है. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा हैं. युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बाहर हो गए हैं.

वनडे में हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम का मकसद टी20 सीरीज में पलटवार करने का होगा. वहीं, टीम इंडिया टी20 में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पिछले एक साल में टीम इंडिया एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. इस साल भी टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. ICC Men’s Test Cricketer of the Year: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स बने 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर', एक नजर इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है, इसलिए हार्दिक पांड्या एक बार​ ​फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या के लिए एक सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.

वहीं, गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को मौका मिल सकता हैं. वहीं स्पिनर्स में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और उमरान मलिक.