IND vs NEP Women's Asia Cup 2024 Preview: महिला एशिया कप 2024 का दसवां मैच आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महिला बनाम नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे से भारतीय समय अनुसार पर शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम अजय रही है. टीम इंडिया अब तक दो मुकाबलों खेल चुकी है. जिसमें पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में यूएई को 78 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत के 2 मुकाबलों में दो जीत के साथ चार अंक है. अब तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा. ऐसे में नेपाल को हराकर टीम इंडिया सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: IND vs NEP Women's Asia Cup 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: आज महिला एशिया कप में भारत और नेपाल के बीच रोमांचक मुकाबला , यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दूसरी ओर नेपाल की बात करें तो टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल के दो मैचों में दो अंक हैं. ऐसे में नेपाल की टीम सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में हराना चाहेगी.
भारत महिला बनाम नेपाल महिला के बीच टी20 म में हेड तो हेड रिकॉर्ड
बता दें की टी20 में भारतीय महिला और नेपाल महिला कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ़ एक भी मैच नहीं खेली हैं और यह उनके एक-दूसरे के खिलाफ़ खेलने का पहला मैच होगा.
भारतीय महिला और नेपाल महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के लिए पिच रिपोर्ट
रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच अच्छी तरह से संतुलित है. पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन से अधिक रहा है. टॉस जीतने वाली टीमों से पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं. बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट होने की उम्मीद.
भारत बनाम नेपाल महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के लिए मौसम की रिपोर्ट
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के खेल के घंटों के दौरान दांबुला में तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या आंधी की कोई संभावना नहीं है.
भारत बनाम नेपाल महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच संभावित प्लेइंग 11
भारत महिला संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना
नेपाल महिला संभावित प्लेइंग 11: रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदू रावल, इंदु बार मा (कप्तान), काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता कुँवर, कबिता जोशी, पूजा महतो, समझ खड़का, कृतिका मरासिनी, सबनम राय.