मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड (England) के खिलाफ 29 अक्टूबर लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेलेगी. टीम इंडिया दो दिन के ब्रेक के बाद धर्मशाला (Dharmshala) से लखनऊ जाएगी.
टीम इंडिया लगातार एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है और अभी तक कोई भी टीम टीम इंडिया के अजय रथ को रोकने में कामयाब नहीं हो सकी है. मगर टीम इंडिया पर अंकुश लगाने के लिए इंग्लैंड टीम पूरी तरह से तैयार है और वह वर्ल्ड कप इतिहास में एक बार फिर टीम इंडिया को मात देने के काफी बेक़रार है. ICC World Cup 2023: अब तक इस वर्ल्ड कप में इन घातक गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, ये धुरंधर हैं रेस में सबसे आगे
इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी.
सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते होंगे कि इस बार खेलने वाली इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसा रहा है?
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, जबकि तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. जबकि एक मैच टाई हो गया था. बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 मैच अपने नाम किए हैं.
2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दी थीं मात
इस वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड की टीम बहुत ही खराब फॉर्म में है. अब तक खेले गए 4 में से महज एक मैच ही जीत पाई है. ऐसे में इंग्लैंड का अब सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें तो जब वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया और इंग्लैंड का लीग मैच में आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया लीग मैचों में विजयरथ पर सवार थी और एकमात्र लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही हारा था.