मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा संकेत दिया हैं. लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. IND vs ENG: विराट कोहली तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर बनाने के साथ पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे
बता दें कि विराट कोहली ने संकेत दिया है कि अगर हेडिंग्ले के पिच से घास हटाई जाती है, तो वे एक स्पिनर के साथ मैदान पर जा सकते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन मैच के दिन किसी स्पिनर को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं. कोहली ने कहा कि हमनें सोचा था कि पिच पर और घास होगी. हम मैच के दिन हमेशा 12 नाम ही देते हैं. मैच से पहले हम पिच को समझने की कोशिश करेंगे और मूल्यांकन करेंगे कि तीसरे दिन या चौथे दिन क्या पेश करना है और उसके अनुसार ही संयोजन के साथ आगे बढ़ेंगे.
कोहली ने कहा कि अगर पिच में कुछ अलग हुआ तो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इस पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है. अगर पिच में कोई बदलाव नहीं होगा, तो टीम इंडिया उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने कहा कि रोहित और राहुल ने जिस तरह बल्लेबाजी की हैं, यह हमारे लिए एक प्रोत्साहन है. भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगी.
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/ आर अश्विन.













QuickLY