मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाए गए हैं. ऋषभ पंत के संक्रमित होने के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है. वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun), रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को पृथकवास (Isolation) में रखा गया है. ये तीनों दयानंद के संपर्क में आये थे. ENG vs IND: ऋषभ पंत के बाद एक और सदस्य कोविड पॉजिटिव, खतरे में भारतीय क्रिकेट टीम
बता दें कि पहले सब कयास लगा रहे थे कि ऋषभ पंत यूरो कप और विंबलडन का मैच देखने गए थे और वहीं से वह कोरोना से संक्रमित हुए. मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत कोरोना की दूसरी डोज लेने से पहले डेंटिस्ट के पास गए थे और इसी दौरान वह इस महामारी को गले लगा बैठे. पंत 5 और 6 जुलाई को डेंटिस्ट के पास गए थे. 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंत आठ दिनों से क्वारंटीन हैं. पंत का अगला टेस्ट 18 जुलाई को होना है, रिपोर्ट जिसके नेगेटिव आने के बाद ही वह डरहम में टीम के साथ जुड़ पाएंगे.
ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली
ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पंत को सपोर्ट किया हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि हर समय मास्क पहनना असंभव है. हमने इंग्लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन देखा है. वे छुट्टी पर थे और हर समय मास्क पहनना शारीरिक रूप से असंभव था.
पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत की निगरानी कर रही है और अब वह रिकवरी की राह पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा.