Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये 4 बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे कप्तान Virat Kohli, ध्वस्त होगा धोनी का यह खास कीर्तिमान
विराट कोहली (Photo Credits: PYI)

Ind vs Eng Test Series 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं. बता दें कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के बाद देश लौट आए थे. उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पितृत्व अवकाश लिया था. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं जो इस प्रकार है-

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने से महज एक कदम दूर:

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 188 मैच खेलते हुए 41शतक लगाए हैं. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी ऑस्ट्रेलिया की 324 मुकाबलों में अगुवाई करते हुए 41 शतक जड़े हैं. ऐसे में कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान एक और शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह विश्व के पहले कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने क्रिकेट में अपनी टीम की अगुवाई करते हुए सर्वाधिक शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले हैं स्टार गेंदबाज इशांत शर्मा

धोनी के इस खास रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की 60 मुकाबलों में अगुवाई की है. वहीं विराट कोहली भी देश के लिए बतौर कप्तान 56 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ चारो टेस्ट मैच में बतौर कप्तान मैदान में उतरते हैं तो वह धोनी के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

धोनी को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 4876 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने देश के लिए अबतक 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 147 पारियों में 7318 रन बनाए हैं. बता दें कि विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ चारो टेस्ट मैच खेलने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: यहां पढ़ें भारत को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए Joe Root ने क्या बनाया है मास्टर प्लान

कोहली टेस्ट क्रिकेट में कैच पकड़ने का बनाएंगे रिकॉर्ड:

विराट कोहली ने देश के लिए अबतक 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 84 कैच लपके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर वह सात कैच और पकड़ने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी (85), तिलकरत्ने दिलशान (89) और क्लाइव लॉयड (90) को पीछे छोड़ देंगे. भारत के लिए मौजूदा समय में अजिंक्या रहाणे ने 69 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 87 कैच पकड़ें हैं.

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 147 पारियों में 53.4 की एवरेज से 7318 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.