IND vs ENG: इन 2 युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए इंग्लैंड के खिलाफ मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट, T20 और वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत अगले माह पांच फरवरी से हो रही है.

शाहबाज नदीम (Photo Credits: PTI)

IND vs ENG Test Series 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के साथ टेस्ट, T20 और वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत अगले माह पांच फरवरी से हो रही है. मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ देश के इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो टीम इंडिया के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इन दोनों खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं-

श्रीकर भरत (Srikar Bharat):

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भरत ने अपने उम्दा बैटिंग और विकेटकीपिंग से सबका दिल जीता है. भरत ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 78 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 123 इनिंग्स में 37.2 की एवरेज से 4283 रन बनाए हैं. भरत के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नौ शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 51 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1351 और 47 T20 मैच खेलते हुए 43 इनिंग्स में 717 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले बनें दूसरे भारतीय खिलाड़ी

इसके अलावा बात करें उनके विकेटकीपिंग के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 271 कैच के साथ-साथ एक रन आउट और 31 स्टंपिंग की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 54 कैच, तीन रन आउट और 11 स्टंपिंग किए है. वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने अबतक 34 कैच, आठ रन आउट और नौ स्टंपिंग किए हैं. ऐसे में अगर भरत को टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह देश के लिए भी बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem):

झारखंड (Jharkhand) के 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर शाहबाज नदीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है तो वह देश के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेलते हुए 40 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: कैमरन ग्रीन ने ऋषभ पंत का पकड़ा करिश्माई कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे रोमांचित

बात करें उनके घरेलू क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने अबतक 117 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 204 पारियों में 443 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 109 लिस्ट A मैच खेलते हुए 109 पारियों में 151 और 134 T20 मैच खेलते हुए 132 पारियों में 110 विकेट लिए हैं.

Share Now

\