मुंबई: इंग्लैंड (England) बनाम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नया रिकॉर्ड बनाया हैं. ओली पोप (Ollie Pope) का विकेट लेते ही उनके टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे हो गए. ENG vs IND 4th Test Day 5: कोहली के शेरों ने फिर इंग्लिश टीम को दी मात, यहां पढ़ें मैच की बड़ी बातें
बुमराह भारत की ओर से बतौर तेज गेंदबाज सबसे कम मैच में ये कारनामा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ये कारनामा महज 24 टेस्ट में कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज था. उन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट चटकाए थे.
जसप्रीत बुमराह और कपिल देव के अलावा तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 28 टेस्ट, मोहम्मद शमी ने 29 और जवागल श्रीनाथ ने 30 टेस्ट में यह कारनामा किया था. भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे कम मैचों में 100 विकेट झटके है. अश्विन ने ये कारनामा सिर्फ 18 टेस्ट में किया था.
बता दें कि अपने टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह ने 24 टेस्ट की 46 पारियों में 101 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी बोल्ड आउट किया. एक पारी में बुमराह ने 6 बार 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 67 वनडे में 108 और 50 टी20 में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.